पहाड़ों की रानी मसूरी में हुआ हल्का हिमपात, पर्यटकों के चेहरे खिले ।
मसूरी।
पर्यटन नगरी मसूरी में देर रात को हल्की बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया। देर रात को हुई हल्की बर्फबारी के बाद सुबह के समय वाहनों व पेड़ों पर बर्फ की सफेद चादर नजर आई इस नजारे को देखकर मसूरी आए पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए। वही हल्की बर्फबारी होने से होटल व्यवसायो वह व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे। हालांकि अभी सड़क मार्गों पर बर्फ नहीं गिरी जिससे यातायात सुचारु रूप से चल रहा है। इस बारे में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि हल्की बर्फबारी होने के बाद होटल में बुकिंग आनी शुरू हो गई हैं उम्मीद है कुछ दिनों तक होटल में अच्छी बुकिंग रहेगी।
इस मौके पर मसूरी आई पर्यटक सालनी ने बताया कि वह कल यहां आए थे तब यहां पर शाम के समय काफी ठंड हो गई थी लेकिन उम्मीद नहीं थी कि सुबह तक यहां पर बर्फबारी देखने को मिलेगी सुबह उठने के बाद बाहर का नजारा देकर वह काफी उत्साहित हैं।
संपादक: देव उनियाल