July 11, 2025

मसूरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद किया

0

मसूरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद किया

नाबालिक के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का जताया आभार
मसूरी।
देवेंद्र उनियाल
8 जुलाई को वादी संजय निवासी मसूरी द्वारा थाना आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी पुत्री गीता ( काल्पनिक नाम ) उम्र 16 वर्ष के कल दिनांक 7/7/25 को घर में मामा ओर मां द्वारा डांटने से नाराज़ होकर कहीं चली गई है जिसको हमने इधर-उधर काफी तलाश किया है नहीं मिल रही है। वादी द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर मुoअoसंo 30/2025 धारा 137(2)BNS पंजीकृत कर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा टीम का गठन कर तलाश शुरू की गई पतारसी सुराग राशि कर मुखबिर तैनात किए गए व गुमसुदा के नाबालिग दोस्तो से पूछ ताछ् कि गई तो पता चला कि लड़की नाराज़ होकर पंजाब में चली गई है जिसे अन्दर 11 घंटे 30 मिनट में ही पंजाब के ग्राम बरेटा थाना बरेटा तहसील बुड लाण्डा जिला मानसा पंजाब से सकुशल बरामद किया गया ओर इसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। मसूरी पुलिस के त्वरित कार्यवाही से परिजन ओर बच्ची के सकुशल बरामद होने पर परिजनों द्वारा मसूरी पुलिस का धन्यवाद किया गया । ओर आम जन भी पुलिस की त्वरित कार्य वाही से बहुत बहुत आभार जताया ।

इस मौके पर पुलिस टीम में
वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह कोतवाली मसूरी
अपर उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह कोतवाली मसूरी.कानिo रघुवीर सिंह कोतवाली मसूरी मौजूद थे

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *