गुरू पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
गुरू पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
मसूरी।
Devender uniyal. 10 जुलाई
गुरू पूर्णिमा का पर्व पर्यटन नगरी में धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर सिंद्ध हनुमान मंदिर कचहरी के पुनर्स्थापना दिवस व गुरू पूर्णिमा के तहत भगवान हनुमान को सिंदरी चोला पहनाया गया व 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया व आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बताया गया कि जो यहां सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना एक सप्ताह में पूरी होती है। इस मौके पर आदर्श शर्मा, रमेश जायसवाल, आलोक मेहरोत्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, संदीप छैरवान, रमेश लाल, राहुल शाहू, अरूण, राजेंद्र मेहता, रोहित, साहिल आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर श्री शिरड़ी सांई बाबा मंदिर समिति की ओर से श्री शिरड़ी सांई बाबा मंदिर में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रातः पं. सुनील नौटियाल ने पूजा अर्चना की वहीं मंदिर में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया गया व आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। इस मौके पर मंदिर समिति के सुरेंद्र सिंघल, वेद प्रकाश, नीलम चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
संपादक: देव उनियाल