हिमपात के बाद पाला पड़ने से दुर्घटना का खतरा, पानी का टैंकर फिसला।
मसूरी। गत दिवस पर्यटन नगरी में हिमपात होने के बाद तापमान में भारी गिरावट आने से सड़कों सहित पहाड़ियों पर जमकर पाला पड़ने से दुर्घटना होने की संभावना बढ गयी है। रोड पर पाला पड़ने से एक पानी का टैंकर फिसल गया लेकिन बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी।
बर्फबारी के बाद मौसम भले ही खुल गया लेकिन कड़ाके की सर्दी होने से सड़कों पर पाला जमने लगा है वहीं घरों की छतो व जहां पानी गिरता है वहां पर पाला पड रहा है व पानी जम रहा है जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बढ गयी है। इसी कड़ी में गुरू नानक स्कूल को जाने वाले मार्ग पर पाला पड़ने से रोड पर जा रहे पानी का टैंकर फिसल कर घूम गया। लेकिन दुर्घटना होने से बच गयी। अगर ट्रक रूकता नही ंतो खाई में जा सकता था। वही अन्य स्थानों पर भी पाला पड़ने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ गयी है व लोगों को सतर्क होकर चलना पड़ रहा है क्यों कि पानी जमने के कारण वह दिखता नहीं व पैर पड़ते ही फिसल जाता है। पाला पड़ने के कारण हर समय दुर्घटनाओं का खतरा हो गया है ऐसे में प्रशासन व पालिका को ऐसे स्थानों पर ब्लीचिंग व चूने का छिडकाव करना चाहिए ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।
संपादक: देव उनियाल