पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने बदली करवट, दूसरी बार हुआ हिमपात।
मसूरी। पर्यटन नगरी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली व रात को अचानक बादल छा गये व कड़ाके की सर्दी हो गई। वहीं अपराहन बारह बजे से हल्की बर्फबारी शुरू हो गई लेकिन जम नहीं पायी व लगातार रूक रूक कर बर्फ के फोहे पड़ने से ठंड बढ गयी है। मसूरी के उंचाई वाले क्षेत्र लाल टिब्बा व चार दुकान क्षेत्र में पेड़ों पर बर्फ जम गई। लेकिन शहर में बर्फ नही ंजम पायी।
पर्यटन नगरी मसूरी में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया व मसूरी में दूसरी बार सुबह से हल्के बर्फ के फोहे पड़ रहे है, लेकिन हल्की बर्फबारी होने से जम नहीं रही। बर्फ पड़ने से कड़ाके की सर्दी हो गयी व लोगों को आग के सहारे दिन काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस बार मसूरी में अन्य वर्षो के मुकाबले ठंड अधिक पड़ रही है व गत 9 दिसंबर को बिना बारिश के पहला हिमपात हो चुका है। वहीं तब से लगातार कड़ाके की सर्दी पड़ रही है व जहां पानी गिर रहा है जम रहा है। जिसके कारण कई स्थानों पर फिसलन हो रही है व लोग चोटिल हो रहे हैै वही रात को आसमान में बादल आने व सुबह बारिश के साथ हल्की बर्फबारी शुरू होने से लोगों को उम्मीद है कि एक बार फिर मसूरी में बर्फबारी होगी लेकिन दोपहर बाद तक रूक रूक कर बर्फ के फोहे पड़ते रहे लेकिन जम नहीं पा रहे। बर्फ के फोहे पड़ने से सर्दी और बढ गयी व लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सर्दी बढ जाने के कारण बाजार में भी रौनक नही है लेकिन उत्साहित पर्यटक बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। दुकानदार जहां हीटर आदि का सहारा ले रहे है वहीं अन्य लोग आग का सहारा ले रहे है।
संपादक: देव उनियाल