कैमल बैक के जंगल में भालू दिखने से लोगों में भय का माहौल
कैमल बैक के जंगल में भालू दिखने से लोगों में भय का माहौल
मसूरी।
Devendra Uniyal
कैमल बैक के जंगल में भालू वह उसके दो बच्चे दिखाई देने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
जंगल में भालू व दो शावक देखे गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
इस बारे में स्थानीय निवासी वीरेंद्र,अर्जुन ने बताया कि कैमल बैक के समीप जंगल में भालू व दो शावक दिखाई देने से स्थानीय निवासियों के साथ ही पैदल चलने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है क्योंकि कैमल बैक रोड वॉकिंग रोड है जहां पर सुबह से लेकर शाम तक लोग घूमते रहते हैं। उन्होंने वन विभाग से उक्त मार्ग पर गस्त बढ़ाने की मांग की है।
संपादक: देव उनियाल