मसूरी के कई हिस्सों में गहराया पेय जल संकट, यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना का नहीं मिल पा रहा कोई लाभ
मसूरी के कई हिस्सों में गहराया पेय जल संकट, यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना का नहीं मिल पा रहा कोई लाभ
मसूरी.
Devendar uniyal
पर्यटन नगरी मसूरी के कई हिस्सों में इन दोनों पेय जल संकट पैदा हो गया है।
शहर के जाफर हाल क्लिप कॉटेज, पिक्चर पैलेस, कुलड़ी सहित अन्य हिस्सों में पानी की समस्या उत्पन्न होने से लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए भी तरसना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक टाइम भी पानी नहीं आ रहा है। जल संस्थान को इसके बारे में जानकारी दी गई है लेकिन विभाग इस दिशा में कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।
शिकायत के बाद एक-दो दिन पानी आता है और फिर कुछ दिन बाद फिर से पानी की समस्या पैदा हो जाती है।
स्थानीय निवासी कमल, मुकेश,रमेश ने कहा कि विभाग द्वारा उक्त क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारु नहीं की गई तो विभाग के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अब तो पर्यटन सीजन भी खत्म हो गया है और पानी की खपत भी कम हो गई है बावजूद इसके शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी की समस्या पैदा हो गई है।
कहां की यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना का लाभ भी मसूरी वासियों को नहीं मिल पा रहा है जबकि करोड़ों रुपए उक्त योजना में खर्च हो चुके हैं। और कभी कभार जब भी यमुना के पानी की सप्लाई की जाती है तो बहुत गंदा पानी आता है जो पीने लायक भी नहीं होता जिससे बीमारियो के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। कहां की यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना के शुरू होने के बाद शहर वासियों व होटलीयसो में एक उम्मीद जगी थी कि अब शहर में पानी की कभी भी कमी नहीं रहेगी लेकिन उक्त योजना भी धरातल पर कहीं भी खड़ी नहीं उतर पाई ।
होटल संचालक भी हर दिन टेकरो से पानी की सप्लाई करवा रहे हैं।
संपादक: देव उनियाल