एमपीजी कालेज का पुश्ता ढहा, पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने किया निरीक्षण किया
एमपीजी कालेज का पुश्ता ढहा, पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने किया निरीक्षण किया
देवेंद्र उनियाल
मसूरी।
मसूरी देहरादून मार्ग पर किंक्रेग के समीप एमपीजी कालेज का भारी भरकम पुश्ता गत रात्रि को ढह गया था जिसके कारण एनएच 707ए बाधित हो गया व समय रहते एनएच ने जेसीबी भेज कर मलवा हटाया व यातायात शुरू किया। रविवार को घटना के बाद पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया व बताया कि पुश्ते के कार्य को आपदा मद से करवाने का प्रयास किया जायेगा।
एमपीजी कालेज नगर पालिका द्वारा संचालित है, जिसका पुश्ता गत रात्रि को ढग गया था। पालिकध्यक्ष मीरा सकलानी से आज सुबह मौके पर जाकर निरीक्षण किया व एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे से फोन पर वार्ता की व उनसे कहा कि रोड साइड का छह फुट का पुश्ता शीघ्र लगवायें ताकि बाकी कालेज परिसर के पुश्ता लगाने का कार्य किया जा सके। पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि पुश्ते का निर्माण आपदा मद से करवाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एनएच की टीम भी मौके का निरीक्षण करेगी व शीघ्र कार्य शुरू करने का प्रसास किया जायेगा। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी एक पुश्ता कालेज परिसर का गिर गया था जो आज तक नहीं लगाया गया। व जो पुश्ता अब गिरा से इससे कालेज के भवन को भी खतरा पैदा हो गया है कालेज का प्रांगण की रेलिंग हवा में लटकी है। अगर कार्य शीघ्र न किया गया तो कालेज के भवन को खतरा पैदा हो सकता है। इस मौके पर पालिका क्षेत्रीय सभासद रूचिता गुप्ता, प्रशासन से गोविंद नेगी सहित एमपीजी कालेज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
संपादक: देव उनियाल