जॉर्ज एवरेस्ट मार्ग पर पेड़ गिरने से मार्ग रहा बाधित
जॉर्ज एवरेस्ट मार्ग पर पेड़ गिरने से मार्ग रहा बाधित
मसूरी।
Devender uniyal
रविवार को मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट मार्ग पर अचानक एक भारी भरकम पेड़ गिर गया जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया इस दौरान एक वाहन पेड़ के नीचे दब गया जिससे वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इस बारे में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी मार्ग पर एक पेड़ गिरा है, जिससे कि मार्ग अवरुद्ध हो गया ।
बताया कि पेड़ वाहन संख्या- UK17J5552 (XUV) पर गिर गया था, लेकिन घटना के समय वाहन में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। सूचना के बाद एफसी यूनिट मसूरी मौके पर पहुंची व त्वरित कार्यवाही करते हुए दो वुडन कटरों की सहायता से पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मार्ग से हटाया गया तथा कार के ऊपर गिरे पेड़ के हिस्से को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया जिसके बाद अवरुद्ध हुए मार्ग को पुनः सुचारु किया गया।
संपादक: देव उनियाल