इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम।

मसूरी/इंद्रमणि बडोनी की सौं वी जयंती पर इंद्रमणी बडोनी चौक से सांस्कृतिक यात्रा निकाली गई जो पारंपरिक वाद्य यंत्रों व लोक नृतकों के साथ शहीद स्थल तक गयी जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड सस्कृति विभाग से आयी हंसा ग्रुप व व्यास ग्रुप के कलाकारों ने मनमोहन लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी। जिसमें लोक गायिका सुषमा व्यास, रजन राणा, ज्योत सिंह किरसाली, ने अपने गीतों स ेमंत्रमुग्ध किया वहीं लोक नृतक गु्रप लीडर विनोद मंमगाई के नेतृत्व में मीनाक्षी रावत, देविका राणा, नियति भटट, निहारिका, अजय संजवाल, करन राणा, मनदीप नेगी व उज्जवल नौटियाल ने मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुदि देकर दर्शकों का दिल जीता। इस मौके पर इंद्रमणी बडोनी स्मृति मंच के अध्यक्ष पूरण जुयाल, महामंत्री प्रदीप भंडारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, नरेद्र पडियार, गिरीश ढौडियाल, विजय बुटोला, जय प्रकाश उत्तराख्ंाडी, परेंद्र सकलानी, सुनील उनियाल, नितेश उनियाल आदि मौजूद रहे।
संपादक: देव उनियाल