July 12, 2025

एसडीएम सदर ने विंटर लाइन कार्निवाल का ब्रोशर लॉन्च किया

0

 

मसूरी। एसडीएम सदर हरि गिरी ने मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को ब्रोसर पोस्टर लॉच किया व कहा कि 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्टार नाईट, उत्तराखंड के लोक कलाकारों की प्रस्तुति सहित हेरिटेज वॉक, बैंड वादन, नेचर फोटोग्राफी, बर्ड वाचिंग, सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। कार्निवाल का उदघाटन 26 दिसंबर को गांधी चौक पर कमिश्नर गढवाल अपराहन चार बजे करेंगे।

एसडीएम कार्यालय में विंटर लाइन कार्निवाल का पोस्टर लॉच करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल 26 से 30 दिसंबर तक चलेगा जिसमें हर रोज सुबह से शाम व देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्टार नाईट के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि सुबह हेरिटेज वॉक, नेचर फोटोग्राफी व बर्ड वाचिंग से कार्यक्रमों को शुभारभ होगा व उसके बाद दोपहर में गांधी चौक, गढवाल टैरेस, शहीद स्थल, लंढौर चौक पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित बैंड वादन आदि होगा, वहीं शाम को नगर पालिका टाउन हॉल में स्टार नाईट कार्यक्रम होंगे जिसमें उत्तराखंड के पदमश्री प्रीतम भरतवार्ण, बंसती बिष्ट, किशन महिपाल, रेशमा शाह, यूके रापी ब्वाय, सहित रजत सूद, वरूण जैन, कृष्णा शाह एवं रूहान, निखिल डिसूजा आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। वहीं आईटीबीपी व सीआरपीएफ बैंड वादन भी होगा। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों की पूरी तैयारी कर ली गई है।

विंलाइन लाइन कार्निवाल में पहलीे बार सांस्कृतिक यात्रा नहीं निकलेगी। एसडीएम सदर हरि गिरी ने बताया कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव घोषित होने पर आदर्श आचार संहिता लग गई है जिस कारण कार्निवाल परेड, सांस्कृतिक यात्रा नहीं निकाली जायेगी। 26 दिसंबर को गांधी चौक पर विंटर लाइन कार्निवाल का अपराहन चार बजे उदघाटन किया जायेगा।

 

 

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *