दो दिनों से आसमान में छाए बादल, कोहरे से ठंड का प्रकोप बढ़ा।
मसूरी। पर्यटन नगरी में लगातार दो दिनों से घना कोहरा छाया होने के कारण कड़ाकें की सर्दी पड़ रही है जिस कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है। सर्दी बढने के कारण बाजारों में भी सन्नाटा छाया रहा व लोगों को आग या हीटर के सहारे दिन काटने को मजबूर होना पड़ा।
पर्यटन नगरी में पूरे जनवरी माह मौसम खुशगवार रहा व अच्छी खासी धूप रही हालांकि रात को अच्छी खासी ठंड पडती रही लेकिन दिन अच्छा बीत रहा था लेकिन गत दो दिनों से आसमान में घने बादल छाये रहने के साथ की कोहरा छाया हुआ है जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जबकि मौसम विभाग ने बारिश की संभावना बतायी थी लेकिन बूंदाबांदी के अलावा बारिश नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी न होने से निराशा है लेकिन बारिश होनी चाहिए ताकि ठंड कम हो सके। वहीं इन दिनों बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रोें को खासी परेशानी चल रही है। इन दिनों सीबीएसई, आईसीएसई व आईसीएस सहित हिंदी माध्यमों के विद्यालयों में बोर्ड की परीक्षा होनी है व आज कर प्री बोर्ड की परीक्षा चल रही है ऐसे में छात्र छात्राओं को कड़ाके की सर्दी होने से पढाई करने में परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए हर चौक चौराहों पर अलाव जला रही है ताकि पर्यटकों सहित स्थानीय लोग आग सेंक कर ठंड से बचाव कर सकें।
संपादक: देव उनियाल