नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने शहरी विकास मंत्री से की शिष्टाचार भेंट।
मसूरी।
नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने शपथ लेने के बाद पहली बार शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और वन मंत्री सुबोध उनियाल से शिष्टाचार भेंट कर शहर की विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि यह उनकी शहरी विकास मंत्री के साथ अनौपचारिक मुलाकात थी। कहा कि शहरी विकास मंत्री ने उन्हें मसूरी के लिए एक प्लान तैयार कर भेजने के लिए कहा है वहीं उन्होंने नगर पालिका शासन व सरकार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस मौके पर भाजपा नेत्री अनीता धनाई, अनीता पुंडीर, सरिता पंवार आदि मौजूद रहे।
संपादक: देव उनियाल