July 13, 2025

आइटीबीपी के प्रशिक्षयू अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई समन्वय को लेकर बैठक।

0

 

मसूरी।

आईटीबीपी के प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रशिक्षण शेड्यूल के दौरान प्रभारी निरीक्षक मसूरी संतोष सिंह कुंवर से मुलाकात कर अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्षेत्रों में की जाने वाली संयुक्त ड्युटियों के दौरान किए जाने वाले कार्यों के बारे में आपसी समन्वय के संबंध में बैठक कर विस्तार से चर्चा की।

प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि कोतवाली मसूरी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आई.टी.बी.पी.) के प्रशिक्षु अधिकारियों ( असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट) जो अपने प्रशिक्षण सेड्यूल के तहत थाने की कार्यप्रणाली के सम्बंध में जानकारी सांझ करने हेतु उपस्थित हुए।

उन्होंने बताया कि थाने की कार्यप्रणाली, अपराध नियंत्रण, साइबर अपराधों से सुरक्षा आदि विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी एवं अपने अनुभवों को साझा किया गया। मीटिंग के दौरान प्रशिक्षु अधिकारीगणों को पुलिस द्वारा किये जाने वाले कार्यो, भीड नियंत्रण, मेला त्यौहारों के दौरान की जाने वाली पुलिस व्यवस्था, सडक सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त ड्यूटियों जैसे चुनाव ड्यूटी, कुम्भ मेला, कांवड मेला के दौरान आपसी समन्यवय के साथ किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया। इस  मौके पर एसएसआई के.के. सिंह, एस आई छत्रपाल सिंह, बलवंत सिंह राम सिंह,हरीश मौजूद रहे।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *