July 13, 2025

पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी को सम्मानित किया।

0

मसूरी
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज संगठन ने नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी का सार्वजनिक नागरिक अभिनंदन किया। वहीं इस मौके पर शहर से जुड़ी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया गया ताकि समस्याओं का समाधान हो सके।
मंगलवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज शाखा उत्तराखंड प्रदेश मसूरी कि ओर से आयोजित सम्मान समारोह में पालिका की नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी को सम्मान पत्र, शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।
जिसमें मसूरी की मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिया जाय, संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाय, पालिका कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए, मुहल्ला स्वच्छता समिति ठेके पर कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को ठेकेदारी समाप्त कर संविदा कर्मचारी घोषित किया आदि प्रमुख मांगे थी। इसी कड़ी में नव नियुक्त कोतवाल संतोष कुंवर व वार्ड के नव निर्वाचित सभासद सचिन गुहेर को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहर अध्यक्ष भरत लाल, महासचिव राम पाल भारती, रमेेश लाल, विनय कुमार, पूजा ढींगरा, प्रताप सिंह दिलहर, पूजा बहनवाल, फूलवती देवी, आशा थापा, राजेश शर्मा, सलीम अहमद, मुकेश, संदीप कंडारी, विकास शर्मा, सुनीता यादव, बबीता सक्सेना, अंकुर भारती, प्रियांशु लाल, अजय कुमार, विजय कुमार, सुनीता, विकास आदि मौजूद रहे।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *