हुडदंगियों व शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध मसूरी पुलिस की ताबड़तोड़ करवाई लगातार जारी।
मसूरी/ कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा प्रचलित अभियान के अंतर्गत हुड़दंग करने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01 व्यक्ति के विरुद्ध की कार्रवाई, 01 वाहन ड्रंकन ड्राइव में किए गया सीज,
वर्तमान समय ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के आदेश अनुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के निर्देशन मे जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत यातायात के नियमो का उल्लंघन व बिना हेलमेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट,ओवर स्पीट, रेस ड्राइविंग ड्रंकन ड्राइविंग में वाहन चालको व बिना सत्यापन के रह रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के अनुपालन में दिनांक 02/03.03.2025 को थाना मसूरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत वाहनों की सघन चैकिंग की गई जिसमें बिना नम्बर प्लेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट,ओवर स्पीट, रेस ड्राइविंग ,ड्रंकन ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
*चालान विवरण*
(1) 185 MV ACT- 01 वाहन सीज
(2) MV ACT वाहन सीज – 03
(3) MV ACT 19– चालान पर 11500/- रूपये संयोजन शुल्क
(4)Mv act माननीय न्यायालय – 04 चालान
(5) 81 P ACT 17 चालान पर 5000/- रूपये संयोजन शुल्क
संपादक: देव उनियाल