July 13, 2025

पानी की लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क से दुर्घटना होने का खतरा बढ़ा, स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी।

0

मसूरी।
निकाय चुनाव के दौरान जाफ़र हाल में पेय जल निगम द्वारा आनन फानन में पानी की लाइन तो बिछा दी गई लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पानी की लाइन के लिए खोदी गई सड़क को आज तक ठीक नहीं किया जिससे स्थानीय निवासियों के साथ ही स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे क्षेत्रीय वासीयों में विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है। वही अभी तक उक्त जंक्शन से पानी के कनेक्शन भी नहीं दिए गए साथ ही पानी की टस्टिंग वह पानी की सप्लाई भी नहीं की गई।
क्षेत्रीय वासीयों का कहना है विभाग द्वारा निकाय चुनाव के दौरान जितनी तेजी लाइन को बचाने में दिखाई उतनी तेजी अगर सड़क को ठीक करने में दिखाई होती तो लोगों को आज परेशानियों का सामना न करना पड़ता। उन्होंने कहा कि यदि उक्त सड़क को अति शीघ्र ठीक नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
वहीं पानी की लाइन बिछाने के बाद भी
उक्त क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। वही लाइन बिछाने के डेट माह बाद भी पानी की सप्लाई क्षेत्रीय वासीयों को नहीं मिल पाई। वहीं पिछले दो-तीन दिनों से यमुना पंपिंग पेयजल योजना से भी पानी की सप्लाई बंद है। जिससे शहर के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है सबसे ज्यादा परेशानी बूचड़खाना, लैडोर बाजार,जाफर हाल, कुलड़ी बाजार के साथ ही अन्य क्षेत्रों में हो रही है।
अब सवाल यह है कि अभी पर्यटन सीजन भी शुरू नहीं हुआ अभी से शहर में पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है सीजन के दिनों में पानी की समस्या और विकराल रूप ले सकती है।
इस बारे में पेयजल निगम के ऐई एमएस मनराल ने कहा कि अति शीघ्र जाफर हाल में बिछाई गई पानी की लाइन में पानी की टेस्टिंग का शुरू किया जाएगा ।जिसके बाद पानी के कनेक्शन वितरित कर पानी की सप्लाई शुरू करा दी जाएगी। साथ ही पानी की लाइन के लिए खोदी गई सड़क को भी जल्द ही ठीक करवा दिया जएगा।
वही दो दिनों से पानी की सप्लाई न होने पर पेयजल निगम के ऐई एमएस मनराल ने बताया कि पिछले दो दिनों से जीरो वेलेसिटी वॉल लगाने का कार्य किया जा रहा है जिससे फिलहाल पानी की सप्लाई रोकी गई है अभी सप्लाई में कुछ समय लगेगा।
इस बारे में व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि अभी पर्यटन सीजन भी शुरू नहीं हुआ और शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी की समस्या गहराने लगी है आने वाली पर्यटन सीजन में पानी की समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है। साथ ही बताया कि यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना से भी पानी की सप्लाई नहीं हो रही है जिससे और भी ज्यादा पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *