माल रोड पर एक अवैध निर्माण किया सील।
मसूरी। एमडीडीए ने मालरोड पर रॉक स्टोन में चल रहे इंद्रेश गोयल के निर्माण कार्य को सील कर दिया। सीलिंग के आदेश ज्वाइंट मजिस्टेªट व मसूरी एसडीएम अनामिका ने दिए जिस पर एमडीडीए के अधिशासी अभिंयता अतुल गुप्ता के निर्देशन में सीलिंग की गई।
इस मौके पर एमडीडीए के अधिशासी अभिंयता अतुल गुप्ता ने बताया कि ंइंद्रेश गोयल के इस निर्माण कार्य के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसमें मानचित्र स्वीकृत होने के बाद भी स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप निर्माण न कर अवैध निर्माण किया जा रहा था उन पर धारा 27 के तहत कार्रवाई की गई। जिस पर ज्वाइंट मजिस्टेªट के यहां मामला गया था जिस पर सीलिंग के आदेश दिए गये। उन्होंने कहा कि मसूरी में किसी को भी अवैघ निर्माण की छूट नहीं दी जायेगी जो भी निर्माण करे नक्शा पास करवाये, अगर नक्शा पास करने में कोई परेशानी आ रही है तो वह संपर्क करें। उन्होंने कहाकि मसूरी में अनेक निर्माणों के खिलाफ सुनवाई की जायेगी व उसके साथ ही कार्यवाही की जाती रहेगी। इस मौके पर अवर अभियंता अनुज पांडे, सुपरवाइजर संजय व उदय नेगी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
संपादक: देव उनियाल