सेवा सुशासन के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से राजपुर झड़ी पानी ट्रैक का आयोजन किया गया।
मसूरी /सेवा सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ऒर से राजपुर – झडी पानी ट्रेक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर राज्य मंत्री श्रम संविधा बोर्ड कैलाश पंत ने हरी झंडी दिखा कर ट्रैक का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल के द्वारा एक अभिनव पहल की गई ताकि स्थानीय बच्चों को नेचर एवं साहसिक पर्यटन में रोजगार के अवसर प्रदान हो।
इसी उद्देश्य से स्कूल के बच्चों को भी इस ट्रेक के लिए चयनित किया गया, जिसमें राजकीय इंटर कोलेज किशन पुर, इंटर कोलेज सहनशाही राजपुर, एवं रामा देवी देवी इंटर कोलेज झड़ी पानी के अलावा अन्य स्कूलो के 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रसिद्ध इतिहासकार अजय शर्मा द्वारा उक्त ट्रेक मार्ग का विस्तार से इतिहास बताया व विभिन्न पक्षियों, पेड़ पौधों की जानकारी भी दी।
वही कचरा प्रबंधन के लिए वेस्ट वोर्रिएर की टीम के द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया तथा मार्ग पर पड़े कचरे को एकत्रित कर सुन्दर पर्यटन का सन्देश दिया गया
8 किलोमीटर पैदल चलने के बाद पूरी टीम सुभाष चंद्र बोस छात्रावास पहुची, जहाँ पर राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित हुकुम उनियाल एवं छात्रावास प्रबंधन द्वारा सभी का स्वागत किया गया।
वहीं इस अवसर पर भारत साइकिल यात्रा पर निकले यूनिवर्सिटी प्रोफ़ेसर जयंत महाजन द्वारा पर्यावरण के बारे में जागरूक किया गया।
इसके बाद नेचर कनेक्ट के अजय कंडारी एवं पर्यटन विशेषज्ञ द्वारा नेचर टूरिज्म के रोजगार के अवसरों के बारे बताया गया।
बच्चों के द्वारा टीम से इसी सम्बन्ध में कई प्रश्न पूछे गये।
इस मौके पर पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने बताया कीसेवा सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य
कहा भविष्य में इस तरह के आयोजन स्कूल के बच्चों के लिए आयोजित किये जाते रहेंगे।
संपादक: देव उनियाल