July 13, 2025

मोटरसाइकिल डिवाइडर पर टकराई, दो घायल

0

मसूरी।
शनिवार को 112 के माध्यम से कोतवाली मसूरी को कालर नौशाद द्वारा सूचना दी गयी कि भट्टा फाल के पास एक वाहन मोटर साईकिल खाई में गिर गयी।
सूचना के बाद पुलिस बल मय आपदा उपकरण के साथ मौके पर पहुंची तो वाहन संख्या UK07TD6526 भट्टा गांव के पास सड़क पर गिरी हुई मिली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 112 पर उक्त घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मोटरसाइकिल सड़क पर गिरी हई मिली। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई वह उसमें सवार भूषण कुमार मिश्रा उम्र 20 वर्ष पुत्र भगवान मिश्रा निवासी पर्णिया विहार,अनिकेत शाह उम्र 18 वर्ष – पुत्र स्व0 राजू शाह निवासी शिवही तौल चूनापर विहार सड़क से 40 फीट नीचे गिर गए। जिन्हें स्थानीय निवासियों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ पर घायलों का प्राथमिक उपचार चल रहा है। बताया की दोनों युवक जे0बी0आई0टी कालेज से बी0बी0ए कर रहे हैं।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *