एमपीजी कॉलेज मसूरी को मिला नेक बी ग्रेड , उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की
मसूरी। एमपीजी कॉलेज मसूरी में गत 29 एवं 30 मई को नैक प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसे टीम ने बी ग्रेड दिया। एमपीजी कालेज की इस उपलब्धि से संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने खुशी व प्रसन्नता व्यक्त की है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार चौहान ने अपने महाविद्यालय की इस उपलब्धि के लिए नगर पालिका मसूरी प्रबंध तंत्र का विशेष धन्यवाद दिया और बताया गया कि हमारे महाविद्यालय में पहली बार नेक हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि भविष्य में हम निश्चित रूप से महाविद्यालय की गुणवत्ता में और सुधार लाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। आईक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर शालिनी गुप्ता ने कहा कि समस्त एमपीजी परिवार के कठिन परिश्रम के उपरांत ही यह कार्य पूर्ण कर पाए। एमपीजी कॉलेज उत्तराखंड का प्रथम अशासकीय महाविद्यालय बना जिसने ऑनलाइन माध्यम से नैक प्रक्रिया पूर्ण करा कर बी ग्रेड प्राप्त किया। नेक किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण और आवश्यक प्रक्रिया है, जिसमें नैक पीर टीम द्वारा उच्च शिक्षण संस्थाओं का मूल्यांकन किया जाता है। नैक का प्रारंभ सन 1994 में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और मानको को बढ़ाना है।
संपादक: देव उनियाल