August 10, 2025

जैकी फुटबाल प्रतियोगिता में यूनाइटेड, वायनबर्ग, सेंटजार्ज, शिवा स्पोर्टस ने जीते मैच

0

जैकी फुटबाल प्रतियोगिता में यूनाइटेड, वायनबर्ग, सेंटजार्ज, शिवा स्पोर्टस ने जीते मैच

????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

मसूरी।
Devendra uniyal

सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में खेली जा रही 52वी ‘द सेंट जॉर्ज कॉलेज हेरिटेज कप जैकी इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत पाँचवें दिन कुल चार मैच खेले गए। पहले मैच में नवचेतन स्पोर्टस क्लब ने मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 3-2 से हराया। दूसरे मैच में शिवा स्पोर्टस क्लब ने मसूरी ब्वायज क्लब को 2-0 से हराया। तीसरे मैच में वायनबर्ग एलन स्कूल ने वुडस्टॉक स्कूल को 6-1 से हराया।
टूर्नामेंट में पुष्कर सिंह गुंसाई, दीपक रावत, प्रशांत बिष्ट, मिलन क्षेत्री व अभिरूचि गुरुंग ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर ब्रिटो, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार व स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सभी सदस्य मौजूद रहे।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *