वाइंस क्लब मसूरी हिल्स एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
मसूरी। लायंस क्लब मसूरी हिल्स एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कैलाश अस्पताल देहरादून विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 250 से अधिक विभिन्न रोगों के रोगियों का परीक्षण किया व दवा वितरित की।
तिलक लाइब्रेरी सभागार में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कैलाश अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ पवन मलिक, फिजिशियन डॉ समृद्धि, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ भव्या ने रोगियों का परीक्षण कर सहयोग दिया। शिविर में निःशुल्क रक्त चाप जाँच, मधुमेह जाँच, प्लस एवं ऑक्सीजन जाँच भी कैलाश अस्पताल के तकनीशियनों के माध्यम से की गई। इस अवसर पर स्टेट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सचिन शाह, लायन अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, सचिव अनुज तायल, स्वास्थ्य चैयरमैन आनंद पंवार, आर एन माथुर, रविन्द्र गोयल, जीके गुप्ता, संदीप अग्रवाल, शिव अरोरा, संदीप गोयल, माधुरी माथुर, राजीव गोयल, वीरेंद्र राणा, रमेश गोयल का विशेष योगदान रहा।
संपादक: देव उनियाल