August 10, 2025

पर्यटकों का पंजीकरण होमस्टे में आने पर हो

0

पर्यटकों का पंजीकरण होमस्टे में आने पर हो
मसूरीl
Debendra uniyal

होम स्टे एसोसिएशन की एक बैठक मालरोड स्थित एक होम स्टे के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें होम स्टे पर प्रदेश सरकार की ओर से ऑन लाइन पंजीकरण पर चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि पंजीकरण होम स्टे में आने के बाद होना चाहिए न कि पहले हो, इससे पर्यटकों को परेशानी हो रही थी।
होम स्टे बैठक में एक बार फिर होम स्टे पंजीकरण का मामला उठाया गया। बैठक में अवगत कराया गया कि मसूरी व नैनीताल आने वाले पर्यटकों को पहले पंजीकरण अनिवार्य किया गया था जिसका होम स्टे ने विरोध किया व जिला पर्यटन अधिकारी के साथ बैठक की गई जिसमें होम स्टे स्वामियों ने निर्णय लिया कि होम स्टे में आने के बाद ही पर्यटकों का पंजीकरण किया जाय। वहीं बैठक में नई कार्यकारणी के गठन पर भी चर्चा की गयी व निर्णय लिया गया कि कृष्ण जन्माष्ठमी के बाद तिथि तय कर कार्यकारणी का गठन किया जायेगा। इस मौके पर होम स्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने कहा कि एसोसिएशन ने अपना विरोध पर्यटन विभाग को दे दिया है, वहीं पंजीकरण के लिए कार्यवाही शुरू की गई है। एसोसिएशन की मांग है कि पर्यटक के होटल में आने के बाद ही पंजीकरण हो। इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक रजत अग्रवाल ने कहा कि होम स्टे स्वामियों की लडाई को लड़ा जायेगा वहीं प्रयास किया जायेगा कि किसी भी होम स्टे वाले को परेशानी न हो उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की नीति अधिक से अधिक होम स्टे बनाये जाय व उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने कहा कि अगर पर्यटन विभाग होम स्टे स्वामियों का उत्पीडन करेगा तो उसका विरोध किया जायेगा। इस मौके पर देव चंद कुमाई, केडी नौटियाल, मनोज अग्रवाल, अनिल गोयल, चतर सिह रावत, प्रदीप भंडारी, सूरजन सिंह रावत, राजेंद्र सिंह, चंद्र मोहन नौटियाल, नवीन गोयल, राजेश भटट, दीपक गोयल, बिजेंद्र नेगी, एनसी खन्ना, विजय मोहन गोयल, मदन गुनसोला, विपिन गुनसोला, हरविंदर सिंह, अशोक कुमार, बलवंत सिंह, राहुल शुक्ला, महिपाल सिंह पंवार, अरविंद राणा, सहित बड़ी संख्या में होम स्टे स्वामी मौजूद रहे।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *