आस संस्था ने 25 छह रोगियों को मासिक पोषाहार वितरित किया।
मसूरी। आस संस्था की ओर से उप जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में 25 क्षय रोगियों को पोषाहार वितरित किया गया। इस मोके पर आये अतिथियों का आहवान किया गया कि वे पोषाहार के लिए क्षय रोगियों को गोद लें ताकि उन्हें समय समय पर पोषाहार दिया जा सके।
उप जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में आस संस्था की ओर से मसूरी के 25 क्षय रोगियों को पोषाहार दिया गया। इस मौके पर आस संस्था की सचिव हेमलता बहन ने कहा कि क्षय रोगियों को रोग से लड़ने के लिए जहां समय पर दवाओं की जरूरत होती है वहीं रोग से लड़ने के लिए अच्छा पोषाहार भी जरूरी है ताकि रोगी शीघ्र स्वस्थ्य हो सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही क्षय रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाय ताकि वह अपने को अलग न समझ सकें। उन्होंने कहा कि आस संस्था मसूरी सहित अन्य स्थानों पर भी क्षय रोगियों को अल्पाहार वितरित करती है ताकि देश से क्षयरोग समाप्त हो सके लेकिन यह बिना सभी के सहयोग के संभव नहीं है। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष एएस खुल्लर ने आस संस्था के इस कार्य की सराहना की व कहा कि क्षय रोगियों को दवा के साथ पौष्टिक आहार की जरूरत होती है। उन्होंने संस्था को सहयोग देने का भरोसा दिया। इस मौके पर सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह ने कहा कि पोषाहार वितरण में एक चिकित्सक भी मौजूद रहेगा जो रोगियों की जांच करेगा व जरूरी परामर्श देगा वहीं अस्पताल की ओर से क्षय रोगियों को दवा की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी व रोगियों का वजन व उंचाई भी नियमित नापी जायेगी। इस मौके पर लबासना के सीएमओ डा. मयंक बडोला, सीएमएस उप जिला चिकित्सालय डा. यतेंद्र सिंह, डा. अमिता सिंह, एस मूर्ति, एसटीएस मनीषा, बृहस्पति कोठियाल, आस टीबी चैपियन वॉलियंटर संयोगिता, सहित रोगियों के परिजन भी मौजूद रहे।
संपादक: देव उनियाल