नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष, सभासद पद पर लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह किए आवंटित।
मसूरी।
नगर पालिका चुनाव के तहत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव निशान रिटर्निग अधिकारी ने वितरित किए। जिसमें दो राष्ट्रीय राजनैतिक दल कांग्रेस प्रत्याशी मंजू भंडारी को हाथ व भाजपा की अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी को कमल का फूल, मिला जबकि अन्य तीन निर्दलीय में उपमा पंवार गुप्ता को बाल्टी, नैंन्सी पंवार कैंतुरा को मोमबत्ती व शकुंतला पंवार को टार्च चुनाव चिन्ह दिया गया।
इस बार वार्ड प्रत्याशियों में मोमबत्ती व बाल्टी चुनाव चिन्ह को लेकर खासा उत्साह देखा गया। अधिकतर प्रत्याशियों ने मोमबत्ती चिन्ह को प्राथमिकता दी है। मसूरी के तेरह वार्डो में 62 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
एक वार्ड में कई प्रत्याशियों के बाल्टी चुनाव निशान मांगने पर टाई हुआ व पर्ची निकाल कर चुनाव निशान आवंटित किए गये। वहीं मोमबत्ती के बाद गैस सिलेंडर व टार्च को प्राथमिकता दी गई। चुनाव निशान मिलने के बाद प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क तेज कर दिया व अब सभी प्रत्याशी चुनाव निशान लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
संपादक: देव उनियाल