मतदाता सूची से कई लोगों के नाम गायब, लोगों में आक्रोश।
मसूरी। नगर निकाय चुनाव में शहर के विभिन्न स्थानों से मतदाता सूची से कई लोगों के नाम गायब होने से लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है मसूरी में बरसों से निवास कर रहे हैं कई परिवारों के नाम मतदाता सूची में नहीं है जिससे जहां प्रत्याशियों में भी दुविधा है वही मतदाता भी अपना चुनाव का अधिकार देने से वंचित रह जाएंगे।
नगर निकाय चुनाव में कई मतदाताओं के नाम गायब होने से आक्रोश बढ रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यहां रहने वाले स्थानीय निवासियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएं ताकि वह अपने क्षेत्र के सही प्रत्याशी का चुनाव कर सके। वार्ड नंबर 11 में निवास करने वाले मनीष ने बताया कि उनके पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब है जिससे वह अपना मतदान करने से वंचित रह जाएंगे उन्होंने सरकार से मांग की कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनको एक अवसर दिया जाए ताकि वह अपना नाम दर्ज करवा सके। वार्ड नंबर 11 से प्रत्याशी अर्जुन गुसाई ने कहा कि मतदाता सूची में कई लोगों के नाम नहीं है ऐसे में मतदाता सही प्रत्याशी का चुनाव नहीं कर पाएगा इससे जहां सभासद पद पर प्रभाव पड़ेगा वहीं अध्यक्ष पद भी इससे प्रभावित होगा।किया।
संपादक: देव उनियाल