July 13, 2025

सहकारिता समूह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

0

मसूरी। जौनपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं खुशी सहकारिता समूह की अध्यक्ष शोभना देवी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से धनोल्टी स्थित आलू फार्म के हेलीपैड पर मुलाकात की। इस मौके पर शिष्टमण्डल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि बंगशील, ओडारसु पुश्तैनी संपर्क मार्ग निर्माण कार्य जो श्रमदान से बनाया जा रहा था उस पर जनहित में रोक हटाने की मांग की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री निजी दौरे पर मां सुरकंडा देवी दर्शन को गये थे व लौटते समय जौनपुर क्षेत्र के जनप्रतिधियों ने धनोल्टी आलू फार्म हैलपैड पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की व ज्ञापन दिया मुख्यमंत्री से महिला समूह के अध्यक्ष शोभना देवी ने मांग की है कि बंगसील, ओडारस्यू, पुश्तैनी संपर्क मार्ग निर्माण कार्य को अति शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। इससे क्षेत्र की चार हजार से अधिक जनसंख्या को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताय कि इस पुश्तैनी मार्ग को ग्रामीण महिलाएं श्रमदान कर निर्माण कर रही है जिसमें बाधा उत्पन्न की जा रही है। जबकि यह पौराणिक मार्ग है, लेकिन कुछ असमाजिक तत्व इसका विरोध कर रहे हैं जो जनहित में नहीं है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर वन विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन पर वार्ता कर ग्रामीण महिलाओं का संपर्क मार्ग बनाने में पूर्ण सहयोग करने का आदेश दिया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा मंडल महामंत्री जयपाल कैरवाण, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड, बिजेंदर पंवार, विनीता रावत, बच्चन सिंह रावत, सुमन भारती, मिजान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *