July 13, 2025

अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीरा सकलानी ने जनसंपर्क किया।

0

मसूरी। नगर पालिका मसूरी नगर निकाय चुनाव में भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी ने लंढौर बाजार से घंटाघर, कुलडी बाजार, मालरोड से लेकर लाइब्रेरी बाजार व गांधी चौक तक व्यापक जनसंपर्क किया व भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
नगर पालिका मसूरी से अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक जनसंपर्क किया। इस मौके पर मीरा सकलानी ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है व जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहाकि मसूरी से चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशियों में मीरा सकलानी सबसे योग्य प्रत्याशी है जो मसूरी के विकास को नई दिशा दे सकती है। उन्होंने भी जन संपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी सहित भाजपा के वार्ड सदस्यों को भारी बहुमत से जिताने की जनता से अपील की। इस दौरान व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का पूरा समर्थन मीरा सकलानी को मिल रहा है, उन्होंने भी मतदाताओं से भाजपा अध्यक्ष पद सहित सभासदों को भारी बहुमत से जिता कर तीन इंजन की सरकार बनाने की अपील की ताकि मसूरी के विकास को गति मिल सके। जनसंपर्क में सतीश ढौडियाल, रमेश खंडूरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमांई, रजत अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, बबीता मित्तल, सुनीता डबराल, सपना शर्मा, अनीता धनाई, मनीष कुकसाल, बिजेंद्र भंडारी, अमित भटट, संध्या ऐनी, सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *