भाजपा विधायक प्रीतम सिंह पवार ने मीरा सकलानी को जीतने का आवाहन किया।
मसूरी। भाजपा के धनोल्टी विधानसभा के विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने मालरोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में बैठक लेकर भाजपा की अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी को भारी बहुमत से जिताने का आहवान किया वहीं कहा कि इस बार वार्ड सभासदों को भी जिताए।
धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे पूरी ताकत के साथ पार्टी प्रत्याशी को जिताएं ताकि मसूरी की नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बने। उन्होंने कहा कि नगर पालिका चुनाव में इस बार ओबीसी महिला सीट होने के कारण भाजपा के पास सक्षम प्रत्याशी है जो अन्य किसी भी दल के पास नहीं है ऐसे में उन्हें जिताने के साथ ही वार्ड में भाजपा सभासदों को जिताएं ताकि पालिका विकास कार्यों को गति मिल सके। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई व अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी सहित बड़ी संख्या में शहर के निवासी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संपादक: देव उनियाल