90 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मसूरी। ऑल मसूरी सीनियर सिटीजन वेलफेयरए एसोसिएशन के तत्वाधान में सीनियर डे केयर सेंटर कैमल बैक रोड में एक स्वास्थ्य शिविर ग्राफिक एरा हास्पिटल के सहयोग से लगाया गया जिसमें सामान्य रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, हडडी रोग, आदि के रोगियों का परीक्षण किया गया।
सीनियर डे केयर सेंटर कैमल बैक में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में 90 से अधिक विभिन्न रोगों के रोगियों का परीक्षण किया गया। वहीं रोगियों को निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. वैभव उनियाल, सामान्य रोग विशेषज्ञ डा.यूकेश कुमार, हडडी रोग विशेषज्ञ डा. हर्षिता, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. गुरदीप ने रोगियों का परीक्षण किया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एएस खुल्लर, जीएस मनचंदा, जीके गुप्ता, हर्षदा वोहरा सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक व लोग मौजूद रहे।
संपादक: देव उनियाल