July 13, 2025

भट्टा फॉल रोपवे स्थल में आपदा प्रबंधन गोष्टी ।

0

मसूरी। भट्टा फाल रोपवे पर आपदा प्रबन्धन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भविष्य में आने वाली आपदा को लेकर विभिन्न विभागों के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि 21 फरवरी आज मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जायेगा। बैठक में सहायक सेनानी एनडीआरएफ अजय पंत, एसीएमओ डा. डीएस रावत स्वास्थ्य विभाग, प्रभारी निरीक्षक मसूरी संन्तोष सिंह कुंवर, अवर अभियंता यूपीसीएल संजय सिंह, कनिष्ठ सहायक आपदा प्रबंधन अजय सेमवाल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभााग राजेंद्र पाल, स्वाथ्य अधिकारी स्वास्थ्य विभाग डा. प्रशान्त नैथानी, पूर्ति निरीक्षक विषम कुमार, एनडीआरएफ के निरीक्षक त्रेपन ंिसह, उपनिरीक्षक एनडीआरएफ राजबर सिंह राणा, हेड कांस्टेबल सुशील राणा, जनसंपर्क अधिकारी आईटीबीपी अकादमी धमेंद्र भंडारी, नायब तहसीलदार राजेद्र्र रावत, उपनिरीक्षक राजस्व विभाग रोहित शाह, फायर स्टेशन से राजकुमार, व टेक्निशियन भटटा रोपवे विष्णु आदि मौजूद रहे।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *