पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार।
मसूरी। पुलिस अधीक्षक के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए है। जिसके अनुपालन के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के निर्देशन में छठॅ एनबी डब्न्यू निस्तारण व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने न्यायालय में पेश न होकर फरार चल रहे 1 पुरुष वारंटी वाद संख्या 2/2022 धारा धारा 138 एनआईग् एक्ट से संबंधित को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार वारंटी का नाम विकास कुमार अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल अग्रवाल निवासी निकुंज नियर पाठशाला स्कूल बेहट रोड थाना मंडी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 57 वर्ष है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जैनेंद्र राणा कोतवाली मसूरी, कांस्टेबल उमेश कोतवाली मसूरी है।
संपादक: देव उनियाल