July 13, 2025

राधा कृष्ण मंदिर में अष्टमी के मौके पर 51 कन्याओं का पूजन किया।

0

मसूरी। प्रदेश के काबीना मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी ने महाअष्ठमी के मौके पर मसूरी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की व 51 कन्याओं का आशीर्वाद लेकर उनको प्रसाद ग्रहण करवाया।
प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने राधाकृष्ण मंदिर में चैत्र महाअष्ठमी पर पूजा अर्चना की जिसमें मंदिर में पुजारी प. परशुराम भटट ने पूजा करवाई। इसके बाद उन्होंने कन्याओं का आशीर्वाद उनके पैर धोकर व उन्हें शगन के साथ प्रसाद ग्रहण कर लिया। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चैत्र नवरात्रे की अष्ठमी है जिसमें व्रत रखा जाता है व अष्ठमी के दिने जो मां गौरी का दिन है, जिसमें कन्याओं को भोजन करवाते है उन्हें देवी स्वरूप माना जाता है व पार्टी कार्यकर्ताओं व पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी के साथ 51 कन्याओं का आशीर्वाद लिया व उन्हें प्रसाद ग्रहण करवाया। उन्होंने कहा कि यहां आकर मां का आशीर्वाद लिया व प्रार्थना की कि मसूरी देश प्रदेश आगे बढे सभी स्वस्थ्य रहे, जो जिस क्षेत्र में कार्य कर रहा है आगे बढे ऐसे में निश्चित है कि मां का आशीवार्द हमारे साथ है व दो सदस्यों वाली भाजपा केदं्र व कई राज्यों में सरकार मे ंहै। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि चैत्र ववरात्रि की अष्ठमी है जिसमें कन्यापूजन का विधिविधान है व हमारा सौभाग्य है कि उन्हें कन्या पूजन करने का अवसर मिला, जिन्हें देवी स्वरूप माना जाता है उनका आशीर्वाद आज मिला व भगवती से प्रार्थना है कि मसूरी, उत्तराखंड सहित पूरे देश को आशीर्वाद मिले यही कामना है। इस मौके पर मंदिर के पुजारी प. परशुराम भटट ने कहा कि यह खुशी की बात है कि अष्ठमी के मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने मंदिर में आकर पूजा की। उन्होंने कहाकि चैत्र नवरात्रि से नया संवतसर शुरू होता है नवरात्रि में माता के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिसमें कन्याओं का पूजन किया जाता है व भगवती से प्रार्थना करत हू कि भगवती का आशीर्वाद सबपर बना रहे। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत महामंत्री कुशाल राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री सुरेश गोयल, सतीश ढौडियाल, उज्जवल नेगी, जसोदा शर्मा, सभासद गौरी थपलियाल, कमला थपलियाल, अनीता धनाई, सुषमा रावत, शिव अरोड़ा, राजेश शर्मा, सुमित भंडारी, विजय बिंदवाल, आदि मौजूद रहे।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *