July 13, 2025

जीवन वात्सल्य समिति ने सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के बेसहारा बच्चों को आर्ट का प्रशिक्षण दिया।

0

मसूरी। जीवन वात्सल्य समिति ने मसूरी के झड़ीपानी में स्थित सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के गरीब व असहाय बच्चों के साथ कला कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बच्चों को कला के गुण सिखाये गये वहीं उन्हें वेस्ट मटीरियल से उपयोगी सामग्री बनाना सिखाया गया।
सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में जीवन वात्सल्य समिति की ओर से कक्षा 11 की छात्रा इशमित कौर ने गरीब व बेसहारा बच्चों को कला के गुण सिखाये जिसमें मंडला आर्ट के साथ ही वेस्ट मटीरियल से विभिन्न प्रकार की उपयोगी चीजें बनाने का प्रशिक्षण दिया। इशमित कौर ने कला में विशेष रूचि रखने के चलते यह कला बच्चों को सिखाने का प्रण लिया है। ताकि उनका मनोबल बढ सके। इस मौके पर जीवन वात्सल्य की अध्यक्षा ज्योति सजवाण ने बताया कि संस्था गत तीन वर्षों से झडीपानी के सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में रह रहे गरीब व बेसहारा बच्चों के बीच कार्य कर रही है, इसी कड़ी में इशमित कौर ने अपनी कला को बच्चों को सिखाने का कार्यक्रम रखा है जिसमे कला, मंडला आर्ट व वेस्ट से बनाये जाने वाले उपयोगी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण देंगी। उन्होंने बताया कि जो बच्चे अभावों मे ंरहकर आगे नहीं बढ पा रहे है उनको आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के वार्डन हुकम सिंह उनियाल ने बताया कि छात्रावास में राज्य के अनाथ, बेसहारा बच्चों के लिए कार्यक्रम चलाते हैं, जिसमें जिन बच्चों के माता पिता नहीं होते, जिन परिवारों में तलाक हो जाता है ऐसे बच्चों व विकलागं परिवार के बच्चों को छात्रावास में प्रवेश दिया जाता है ताकि उनका भविष्य बन सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने पचास बच्चों की व्यवस्था की है लेकिन यहा साठ बच्चे है जिसके कारण दस बच्चों के लिए समाज से सहयोग लिया जाता है। उन्होंने बताया कि छात्रावास में दस का स्टाफ है। उन्होंने कहा कि जीवन वात्सल्य समिति यहां के बच्चों को आगे बढाने में सहयोग कर रही है पहले उन्होंने अपने देहराूदन विद्यालय में इन बच्चों को पढाया व अब मसूरी में आकर सहयोग कर रहे हैं। वहीं समाज के लोग बच्चों के खानेपीने, स्वास्थ्य व शिक्षा में सहयोग करती है।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *