आंगनवाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन ने नगर पालिका अध्यक्ष को सोपा ज्ञापन ।
मसूरी।
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सेविका कर्मचारी यूनियन उत्तराखंड द्वारा पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन दिया।
जिसमें मांग की गई कि मसूरी सेक्टर में मुख्य सेविका का चयन होना है जो की मसूरी सेक्टर की मुख्य मांग है जिसका जिओ भी प्रार्थना पत्र के साथ सलगन किया गया है।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि मसूरी सेक्टर में आंगनबाड़ी सेविका, सुपरवाइजर न होने से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वह विभागीय सामान खाने-पीने की सामग्री ,पोस्टर बैनर सहित अन्य सामग्री लेने देहरादून अपने खर्चे पर जाना पड़ता है जिससे आर्थिक नुकसान होता है। मांग की है कि मसूरी सेक्टर में एक सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाए। जिससे अनावश्यक खर्चों से भी बचा जा सके।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष जयश्री बिष्ट, महामंत्री ममता राव सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मौजूद रही।
संपादक: देव उनियाल