12वीं में वेवर्ली की अतीख परवेज व दसवीं में ओक ग्रोव की कुमकुम रानी ने मसूरी टॉप किया।
मसूरी /सीबीएसई इंटर व हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर छात्र छात्राओं में उत्साह देखा गया। सीजेएम वेवरली की अतीख परवेज ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर मसूरी टॉप किया जबकि दूसरे स्थान पर भी नंदनी चौधरी वेवरली 97.6 व ओकग्रोव की शगुन नने 97 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। सीजेएम वेवरली की अतीख परवेज ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया वहीं नंदनी चौधरी ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व मेहर अब्दुल ने 96 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं इंटर में वेवरली की अतीख परवेज व हाई स्कूल में ओकग्रोव की कुमकुम रानी ने मसूरी टॉप किया की खुशी गुसांई ने 95.6, हरसिमरत कौर ने 95.2, व लवान्या ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किये। वहीं केद्रीय विद्यालय लबासना में आस्था नगरकोटी ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला, अनिया नयाल ने 94.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, व आंचल रावत ने 92.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं अंजना पंवार ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए। ओक ग्रोव इंटर में मानविकी में शगुन मंडल ने 97 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, अंशुमन यादव ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, युक्ति ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया वहीं पल्लवी कुमारी, ने 94.2, मनीष कुमार ने 91.2 प्रतिशत अंक हासिल किए, र्सांइंस में सार्थक सक्सेना ने 93 प्रतिशत अंक लेकर पहला, कामर्स में रिशव राज ने 92.8 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया।
हाई स्कूल में ओकग्रोव की कुमकुम रानी ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर मसूरी टॉप किया, ओकग्रोव की ही कशिश राजपूत ने 97 प्रतिशत ने दूसरा व इसी विद्यालय की अनुष्का गुप्ता ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं सीजेएम वेवरली सीबीएसई हाई स्कूल में अनन्या सरीन ने 96 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, समृद्धि रावत ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, नैशिता गोयल व अदिति मोहन ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। केंद्रीय विद्यालय सीबीएसई हाई स्कूल में स्वेता असवाल ने 85.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला, जिया रवत ने 84.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, शीतल रावत ने 83.4 प्रतिशत अंक लेकर चौथा व अंशिका थापा ने 82.8 प्रतिशत अंक लेकर पांचवा स्थान हासिल किया। ओक ग्रोव हाई स्कूल में कुमकुम रानी ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम, कशिश राजपूत ने 97 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व अंशिका गुप्ता ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं समय सिंह ने 95.2, फिल्जा राजा 95.2, यशराज ने 95, अक्षत गंगवार, खुशबू कुमारी, महक शर्मा सुरभि कटारिया ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए।
संपादक: देव उनियाल