July 12, 2025

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की,आंदोलनकारीयो की पेंशन सत्यापन का कार्य मसूरी में किया जाए।

0

: मसूरी- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच मसूरी ने एसडीएम कार्यालय जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें मांग की गई है कि चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की पैंशन वितरण व ससंबंधित प्रपत्र संबंधी प्रकिया मसूरी सिथत कोषागार में की जाय।
ज्ञापन में कहा गया कि कोषागार देहरादून ने मसूरी के स्थानीय राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन प्रपत्र सत्यापन करने हेतु देहरादून बुलाया जा रहा है, ऐसे में मसूरी के वरिष्ठ, बुुजुर्ग, रोगी व अशक्त राज्य आंदोलनकारी देहरादून जाने में असमार्थ है, वहीं पर्यटन सीजन होने के कारण बस की सुविधा न होने से देहराूदन कोषागार जाने में असमर्थ है। मांग की गई कि स्थानीय पेंशन धारक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के संबंधित प्रपत्रों के सत्यापन एवं पेंशन वितरण का कार्य कोषागार कार्यालय मसूरी के माध्यम से संपन्न कराये जाये। ज्ञापन देने के बाद उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने कहाकि जब आंदोलनकारियों के सभी प्रपत्र मसूरी में जमा किए गये तो देहरादून में सत्यापन करने को कोई औचित्य नहीं है। राज्य आंदोलनकारियों को सम्माननिधि दी जाती है लेकिन कोषागार देहराूदन बुलाकर सत्यापन करवाने के बजाय मसूरी में ही सत्यापन किया जाय। इस मौके पर मंच के संरक्षक जय प्रकाश उत्तराखंडी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के चिन्हित आंदोलनकारियों को पेंशन के सत्यापन के लिए देहरादून बुलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, कई आंदोलनकारी वृद्ध, अशक्त व रोगी है, ऐसे में वह देहरादून जाने में समर्थ नहीं है, जब मसूरी में कोषागार है व सभी ने अपने प्रपत्र यहां जमा करवाये है तो उनका सत्यापन मसूरी में ही किया जाना चाहिए। उन्होंने कहाकि राज्य आंदोलनकारी राज्य निर्माण के पुरोधा है उन्हें पेंशन सत्यापन के लिए भटकने को मजबूर किया जा रहा है जो उनके सम्मान के अनुरूप नहीं है। जिलाधिकारी से मांग की गई कि मसूरी के आंदोलनकारियों के पेंशन सत्यापन मसूरी में ही करवाया जाय। ज्ञापन देने वालों में मंच के अध्यक्ष देवी गोदियाल, संरक्षक जय प्रकाश उत्तराखंडी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, वीरेंद्र कैंतुरा, भक्ति राम नौडियाल, विजय रमोला, प्रेम सिंह रावत, श्रीपति कंडारी, बिजेंद्र पुंडीर, प्रेम चंद्र गोयल, विजय सिंह कंडारी, मोती राम, राजेंद्र कंडारी, अनिल कुमार गोयल, इद्रदेव नौटियाल, हीरा वैश्य, भगवती प्रसाद सकलानी, भगवान सिंह धनाई, नत्थी लाल, तुलसी राम आदि थे।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *