बैरियर विवाद में काम बंद करने से पालिका को लाखों का नुकसान
मसूरी। नगर पालिका के मालरोड बैरियर विवाद के बाद कर्मचारियों के कार्यबंद किए जाने के कारण मालरोड का बैरियर दो दिनों से खुला है, जिस कारण मालरोड पर सभी वाहन बिना किसी शुल्क के आ जा रहे हैं, वहीं पालिका कार्यालय में भी कोई कार्य न होने से जिससे पालिका को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
विगत दिवस भगत सिंह चौक पर नगर पालिका के मालरोड बैरियर पर एक अधिवक्ता ने बैरियर कर्मचारी के साथ अभद्रता व मारपीट की जिसके बाद से पालिका कर्मचारियों में रोष है, व उन्होंने दो दिनों से कार्य बंद कर रखा है, जिसके कारण नगर पालिका को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं प्रतिबंधित समय से लेकर दिन भर मालरोड पर वाहनों की भरमार होने से बार बार जाम लग रहा है। बैरियर पर कोई पर्ची न काटे जाने के बाद से सभी वाहन चाहे उसमें कमर्शियल वाहन, टैक्सी स्कूटी, टैक्सी कार, व अन्य पर्यटकों के वाहनों सहित मालरोड पर टैंपो टेªवलर भी जा रहे हैं जिस कारण मालरोड पर जगह जगह जाम लग रहा है। जबकि दोनों बैरियर पर कोई जाम नहीं लग रहा, व वाहन बिना शुल्क दिए मालरोड में प्रवेश कर रहे हैं। रियाल्टो चौक, ग्रीन चौक, अंबेडकर चौक व शहीद स्थल पर वाहनों की भरमार होने से दिन भर जाम की स्थिति बनी रही।
संपादक: देव उनियाल