सेमुएल चंद्र का अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए रैफरी चयन
सेमुएल चंद्र का अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए रैफरी चयन
मसूरी।
Devender uniyal
सेंट लारेंस हाई स्कूल के खेल अध्यापक व अंतर्राष्ट्रीय रैफरी सेमुएल चंद्र आगामी 23 सितंबर से 12 अक्टूबर तक केरल के कोच्ची में होने वाली महिला ब्लाइंड फुटबॉल विश्व चैंपियनशिप 2025, ब्लाइंड फुटबॉल महिला व पुरूष एशिन चैपियनशिप 2025 व ब्लाइंड फुटबॉल महिला व पुरूष नेशनल कप 2025 में बतौर रैफरी की भूमिका में चयन हुआ है। जिससे मसूरी वासियों में खुशी की लहर है।
अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोस्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में होने वाली इन प्रतियोगिताओं में सेमएल चंद्र का चयन होने से मसूरी का नाम रौशन होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सेंट लारेंस हाई स्कूल के खेल अध्यापक सेमएल चंद्र ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन होने से वह काफी गर्मव हसूस कर रहे हैं, जिसमें खास बात यह है कि तीनों प्रतियोगिताओं के लिए ही चयन हुआ है। इस मौके पर उन्होंने अपने गुरू व इंडिया कोच नरेश नयाल का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने ब्लाइंड फुटबॉल से जोड़ा व रैफरी का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि वह लगातार देहरादन जाकर एनआईईपीवीडी जाकर ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहे है। उन्होंने कहा कि ब्लाइंड फुटबॉल के प्रति प्यार व कठिन परिश्रम ने उन्हें यह अवसर प्रदान किया है।
संपादक: देव उनियाल