August 12, 2025

मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,सड़के हुई गढ़ों में तब्दील, लोगों को हो रही भारी परेशानी

0

मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,सड़के हुई गढ़ों में तब्दील, लोगों को हो रही भारी परेशानी


मसूरी।
Devendra uniyal
मसूरी में पालिका, लोक निर्माण विभाग और एनएच की अधिकांश सड़के गढ़ों में तब्दील हो गई हैं जिससे पैदल चलने वालों के साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी मसूरी से जॉर्ज एवरेस्ट, मसूरी से देहरादून जाने वाले मार्ग की है यहां पर सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण देते हुए नजर आ रहे हैं।
पर्यटन नगरी मसूरी हो रही भारी बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं बारिश से माल रोड पर जगह जगह जल भराव होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं संपर्क मार्गों व मुख्य मार्गों पर जगह-जगह रोड़ी, बजरी, पत्थर आने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया। सबसे खस्ताहाल मसूरी देहरादून मार्ग का है यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ समय पर्व
गढ़ों को मिट्टी से भर दिया गया था लेकिन भारी बारिश के चलते मिट्टी पूरी तरह से बह गई वह सड़कों पर और भी बड़े गड्ढे हो गए हैं।
वही पालिका की अधिकांश सड़के भी गढ़ों में तब्दील हो गई हैं।
पिक्चर पैलेस चौक, तिलक लाइब्रेरी व न्यू मार्केट मार्ग,माल रोड की टाइल्स उखड़ गई है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
इस संबंध में कई बार पालिका से भी शिकायत की गई लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वहीं स्थानीय निवासी महिपाल सिंह संजय सिंह, जयंती ने बताया कि न्यू मार्केट वह तिलक लाइब्रेरी जाने वाले मार्ग की लंबे समय से खस्ताहाल है इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में यह समस्या दुगनी हो रही है।
स्थानीय दुकानदारों व लोगों के द्वारा नगर पालिका व क्षेत्रीय सभासद से इस बारे में कई बार शिकायत भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। जिससे स्थानीय दुकानदार वह स्थानीय निवासी पालिका व क्षेत्रीय सभासद से खासे नाराज है।
इस बारे में स्थानीय निवासियों को कहना था कि
मसूरी में लगातार हो रही भारी बारिश से शहर की अधिकांश सड़के गढ़ों में तब्दील हो गई हैं। बारिश में गड्ढे पानी से भर जाते हैं इससे वाहन चालकों को उनकी गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता और लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
इस बारे में स्थानीय निवासी भगत सिंह,रमेश, विजेंद्र ने बताया कि शहर की अधिकांश सड़कों की खस्ताहाल न सिर्फ लोगों के लिए समस्या बनी हुई है बल्कि हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
इस बारे में लोग निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर कुछ समय पूर्व पेंच वर्क का कार्य किया गया था, लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सड़कों पर फिर से गड्ढे हो गए है।
जैसे मौसम साफ होगा वैसी ही सड़कों पर पेंच वर्क का कार्य शुरू किया जएगा।
वही पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने
बताया की पालिका के अंतर्गत आने वाली अधिकांश सड़कों के टेंडर लगाई जा चुके हैं, बारिश रुकने के बाद सड़कों का कार्य शुरू किया जाएगा।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *