राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने प्रशासक नगर पालिका को ज्ञापन देकर जड़ी पानी क्षेत्र में सीवर लाइन निर्माण की मांग की
पर्यटन ननगरी में सीवर की समस्या का निदान करने के लिए एक दशक पूर्व योजना शुरू की गई थी लेकिन आज तक भी कई क्षेत्रों में सीवर लाइन नहीं बिछाई गयी। जिससे लोगों में आक्रोश बढ रहा है। इसी कड़ी में झड़ीपानी क्षेत्र में दस साल बाद भी सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
इस संबंध में राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने प्रशासक नगर पालिका को ज्ञापन प्रेषित कर झड़ीपानी क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने की मांग की है। उन्होंने प्रशासक को दिए पत्र में अवगत कराया कि विगत 18 अक्टूबर को नगर पालिका सभागर में जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनता दरबार लगाया था जिसमें उन्होंने मसूरी के ऐतिहासिक स्थल झड़ीपानी नगर पालिका वार्ड नंबर एक में सीवर लाइन बिछाने का प्रस्ताव रखा था। जिस पर जल निगम के अधिकारियों ने क्षेत्र का सर्वे करने को सहमति प्रदान की थी लेकिन बीस दिन से अधिक होने पर भी जल निगम ने कोई भी अधिकारी झड़ीपानी में सर्वे करने नहीं आया। उन्होंने मांग की कि झड़ीपानी में सीवर लाइन का सर्वे करने के लिए जल निगम को आदेश निर्गत करें ताकि इस क्षेत्र की जनता को भी सीवर लाइन की सुविधा का लाभ मिल सके।
संपादक: देव उनियाल