गुरु गोविंद सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, लंगर का आयोजन किया।
मसूरी। गुरू ंिसह सभा लंढौर में गुरू गोविंद सिंह का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गुरूद्वारें में विशेष अरदास की गई व शबद कीर्तन किए गये। व दोपहर बाद गुरू के लंगर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।
गुरू गोविंद सिंह के जन्म दिवस पर गुरू सिंह सभा लंढौर ने गुरूद्वारें में अरदार, अखंड पाठ व शबद कीर्तन का आयोजन किया। वहीं दूसरी ओर गांधी चौक स्थित गुरूद्वारे में भी गुरू गोविंद सिंह का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया व शबद कीर्तन के साथ गुरू के लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, त्रिलोचन सिंह, परमजीत कोहली, तनमीत खालसा, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
संपादक: देव उनियाल