July 12, 2025

सेंट चार्ज कॉलेज में पुरस्कार वितरण, क्रिसमस कार्यक्रम आयोजित किए गए।

0

 

मसूरी। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के सभागार में स्टूडेंट काउंसिल का सम्मान-समारोह व क्रिसमस पर आधारित नाटिका और क्रिसमस कैरेल का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम मसूरी अनामिका, प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को पौधा व स्कूल का स्मृृति-चिह््न भेंट कर सम्मानित किया गया।

सेंट जार्ज कालेज के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों को उनके कार्य के लिए पुरस्कार दिए गए। इस समारोह में छात्रों के अभिभावक भी सम्मिलित हुए। सम्मान पाने वाले छात्रों में हेड प्रीफेक्ट मयंक कुमार, स्कूल प्रीफेक्ट आदित्य साहनी, माधव रमेश, प्रियांशु केडिया, वैभव जोशी, कलिंस हाउस के कैप्टन पर्व राय सरदाना, मार्थिंस सदन के कैप्टन रियो गौनसाल्विस, डिबेटिंग सोसाइटी के प्रेसीडेंट युवराज सिंह, एडिटोरियल बोर्ड के प्रेसीडेंट श्रेष्ठ बंसल व सदस्य पार्थ गाबा और आदित्य जैन, मल्टीमीडिया बोर्ड के प्रेसीडेंट प्रद्युन सिंह, स्कूल कल्चरल कमेटी के प्रेसीडेंट प्रणव तनेजा, वाइस प्रेसीडेंट बिसमन कौर व सदस्य कृृपाणायु्ध चौधरी शामिल थे। इस मौके पर छात्रों ने क्रिसमस का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। बच्चों के नृृत्य, गायन व अभिनय की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की व करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम अनामिका ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि सेंट जॉर्ज कॉलेज आधुनिकता के साथ-साथ परंपराओं का भी निर्वाह बखूबी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहाँ से शिक्षा पाकर छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं के द्वारा दुनिया के हर कोने में परचम लहराया है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि जो शिक्षा और अनुशासन आपने यहाँ पाया है उसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बना लें। इस मौके पर सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, अंग्रेज़ी अध्यापिका वैरोनिका मेनेजेस, कलचरल को-ओर्डिनेटर दीपाली बल्लभ, सीनियर कॉर्डिनेटर मार्क गौनसाल्विस, भवनेश नेगी व प्रवीण गुसाईं के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर आईएससी बैच 2024 के अभिभावकगण व विद्यालय के शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

 

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *