चिकित्सक दिवस पर उप जिला चिकित्सालय के पांच चिकित्सकों को किया सम्मानित
Devendra Uniyal
चिकित्सक दिवस पर भाजपा मसूरी मंडल ने उप जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित कर चिकित्सकों को सम्मानित किया। वहीं चिकित्सालय के सीएमएस पद पर नियुक्त हुए डा. खजान सिंह चौहान का शॉल व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया व पूर्व सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह को शॉल व गुलदस्ता भेंट कर विदाई दी।
मंगलवार को उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सक दिवस पर आयोजित भाजपा मसूरी मंडल के कार्यक्रम में डा. खजान सिंह, डा. यतेंद्र सिंह, डा. बीना सिंह, डा. गौरव जनपांगी व डा. आशीष सवाई को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि डाक्टर्स डे पर अस्पताल के चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए भाजपा अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है। इस मौके पर उन्होंने कहा इस मौके पर अस्पताल के नये सीएमएस का स्वागत किया गया व पूर्व सीएमए का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों ने जनता को हर सुविधा प्रदान करने का भरोसा दिया वहीं अपेक्षा की कि अस्पताल में रोगियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जाय। उन्होंने कहा कि थोड़ा बहुत कमी हर जगह रहती है लेकिन किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय इसकी नये सीएमएस डा. खजान से अपेक्षा की है व उन्होंने विश्वास दिलाया कि अस्पताल में शीघ्र बडे बदलाव नजर आयेंगे व सीनियर सिटीजन को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होने कहा कि मसूरी का चिकित्सालय उत्तराखंड में पहले स्थान पर आये इसका प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर सीएमए डा. खजान सिंह चौहान ने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी कि जो भी रोगी अस्पताल में आये व निराश होकर न जाये उसे पूरी सुविधा व उपचार मिले। उन्होंने कहा कि कोई भी अस्पताल से संबंधित बात हो उसके लिए टोलफ्री नंबर 0135 2630183जारी किया गया है जो चौबीस घंटे खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में हर कमी को पूरा किया जायेगा व विगत वर्ष से इस वर्ष सुविधाएं बढी है सफाई कर्मचारी व परिचायिकाओं की नियुक्ति की गई है, व सीनियर सिटीजन को पहले देखा जायेगा इसके लिए सभी को अवगत करा दिया जायेगा। उन्हांने यह भी कि वह सर्जन होने के नाते कार्य में अधिकतर समय व्यस्त रहते है ऐसे में अस्पताल के प्रबंधक आशीष को किसी भी समस्या के बारे में अवगत करा सकते हैं। इस मौके पर पूर्व सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह ने कहा कि विगत पांच वर्षों में उन्होंने अस्पताल को पटरी पर लाने का प्रयास किया व आज अस्पताल में सभी सुविधाए उपलब्ध है, इसके लिए मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए जिन्होंने अस्प्ताल को पूरा सहयोग व सहायता दी। चाहे आईसीयू बनाने का मामला हो या सिटी स्केन की मशीन लगाने की बात हो।
संपादक: देव उनियाल