July 12, 2025

रोटरी क्लब मसूरी ने अन्नपूर्णा दिवस मनाया, पांच सीए को किया सम्मानित

0

Devendra Uniyal

रोटरी क्लब मसूरी ने अध्यक्ष दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में रोटरी वर्ष 2025-26 की शुरुआत सीए दिवस व अन्नपूर्णा दिवस मना कर किया। इस मौके पर रोटरी की नई कार्यकारणी ने आने वाले समय की योजनाओं की जानकारी भी दी।
रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने अपने कार्यकाल शुभारंभ लंढौर स्थित गौशाला में सेवा कार्य से किया जहाँ क्लब ने गौसेवा कर अपने सेवा संकल्प को दर्शाया। इसके पश्चात श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस का आयोजन किया गया, जिसका संचालन वोकेशनल सर्विस डायरेक्टर नुपुर कर्णवाल कैंतुरा ने किया। इस अवसर पर मसूरी के पाँच प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया गया जिसमें सीए सतीश कुमार गोयल, सीए अजय कुमार, सीए रजत अग्रवाल, सीए नितिन गोयल, सीए जगजीत साहनी को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दिन को और भी विशेष बनाते हुए अन्नपूर्णा दिवस भी मनाया गया, जिसमें संस्कृत विद्यालय के छात्रों, अतिथियों एवं रोटेरियन सदस्यों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था अध्यक्ष दीपक अग्रवाल द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी असिस्टेंट गवर्नर तपन कौशिक ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब की प्रेरणादायक शुरुआत की प्रशंसा की। इस मौके पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रणबीर सिंह, दीपाली अग्रवाल, संजय जैन, अश्विनी मित्तल, मनोरंजन त्रिपाठी, विनेश सांगल, योगिता गोयल और अन्य रोटेरियन मौजूद रहे।

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *