प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के 11 साल पर चौपाल लगाई ,उपलब्धियां गिनाई
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के 11 साल पर चौपाल लगाई ,उपलब्धियां गिनाई
devendra uniyal
विकसित भारत का अमृत काल व सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 11 साल मोदी सरकार की उपलब्धियों पर लाइब्रेरी में भाजपा मसूरी मंडल की ओर से रिक्शा श्रमिकों व लाइब्रेरी क्षेत्र के लोगों के बीच चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के विधायक गजेद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी।
मंगलवार को लाइब्रेरी बाजार में आयोजित चौपाल में दिल्ली के विधायक गजेंद्र यादव ने जनता व मसूरी घूमने आये पर्यटकों को अपने संबोधन में कहा कि यह देश का अमृत काल है, उन्होंने कहा कि 11 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक, एअर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर, 81 करोड गरीबों को राशन, घर घर गैस पानी बिजली देना, कोरोना की दवाई बनाना, सहित अनेक कार्य है जिससे देश आगे बढा है। उन्होंने भारतीय सेना के जज्बे को सलाम किया व कहा कि आपरेशन सिंदूर में सेना ने जो पराक्रम दिखाया उससे पूरा विश्व हतप्रभ है। इस मौके पर उपाध्यक्ष विजय बिंदवाल, उत्तवल नेगी, सुनील रतूड़ी, सुषमा रावत, कमला थपलियाल, अनीता धनाई, सोबन पंवार, आदि मौजूद रहे।
संपादक: देव उनियाल