बिना बताए घर से आए लड़कों को पुलिस ने किया परिजानों के सुपुर्द
बिना बताए घर से आए लड़कों को पुलिस ने किया परिजानों के सुपुर्द
Devender uniyal
आज दिनांक 1.7.2025 को प्रद्युमन शर्मा पिता मनोज कुमार निवासी प्रेम नगर नजफगढ़ दिल्ली एवं रिद्धिमान सिंह पिता आलोक सिंह निवासी B-39 रत्नाकर अपार्टमेंट प्लॉट नंबर 21 द्वारका नई दिल्ली घर से बिन बताएं गाड़ी नंबर DL12CJ6527 द्वारा मसूरी घूमने आए। उक्त लड़कों की सूचना सिटी द्वारा जब थाने को प्राप्त हुई तो चीता लाइब्रेरी उक्त लड़कों की ट्रेस करने में लग गई।काफी मशक्कत व खोजबीन के बाद दोनों लड़कों को चीता लाइब्रेरी द्वारा बाटा की चढ़ाई रॉयल कैफे कुलड़ी क्षेत्र में कैफे अंदर बैठे हुए मिले।मिलने पर चीता लाइब्रेरी द्वारा उक्त लड़कों को थाना हाजा लाया गया और उनके परिजन मनोज कुमार पिता गोपीचंद को थाने में बुलाकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
संपादक: देव उनियाल