मोबाइल लौटाकर पुलिस ने व्यक्ति के चेहरे पर लाई मुस्कान
खोये हुए मोबाइल को वापस लौटाकर व्यक्ति के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
Devendra Uniyal
15 जून को सन्दीप थापली पुत्र सोबन सिंह निवासी क्यारकुली भट्टा जनपद देहरादून* ने हाजिर थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरा मोबाइल खो गया है। जिनकी रिपोर्ट लिखकर गुमशुदा फोन को C.E.I.R APP पर लगाया गया। जिसे 15 दिवस के अन्दर C.E.I.R APP से बरामद कर सन्दीप थापली उपरोक्त को सकुशल दिया गया। जिसके द्वारा मसूरी पुलिस का धन्यवाद किया गया।
*बरामद फोन –* OPPO A59-G
*फोन की कीमत* – 15000/- रूपये
*पुलिस टीम*
1. कॉन्स्टेबल विनय राणा सीसीटीएनएस कोतवाली मसूरी
2. का0 अरबिन्द गुसाईं कोतवाली मसूरी
3. का0 आशीष रावत कोतवाली मसूरी
संपादक: देव उनियाल