July 14, 2025

केम्प्टी पुलिस ने चोरी हुए चार मोबाइल बरामद किए।

0

 

मसूरी। मसूरी के निकटवर्ती कैंपटी थाना क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल फोनों की रिकवरी के लिए अभियान चलाया जिसमें चार फोन बरामद किये गये व जिनके मोबाइल गुम हो गये थे उन्हें लौटा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया।

कैंपटी पुलिस ने गुम मोबाइलों की बरामदी के लिए पुलिस के सीसीटीएनएस कर्मचारी शीतल, ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यमसे तथा सीआईयू टीम ने चार मोबाइल फोन बरामद किए तथा जिनके मोबाइल गुम हुए थे उन्हें सौंपें गये। बरामद किए गये मोबाइलों की कीमत 78 हजार रूपये आंकी गई। मोबाइल बरामद होने पर जहां लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई वहीं पुलिस की सराहना की गई व उनका आभार व्यक्त किया गया। गुम मोबाइल वंशराज पंवार पुत्र कमल सिंह निवासी सहायक अध्यापिका तरला नागल देहरादून का रेडमी फोन जिसकी कीमत 13 हजार, रीना पत्नी महावीर सिंह निवासी सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय खडकसारी जाखधार जौनपुर टिहरी गढवाल ओपो फोन कीमत 31हजार, हरीश दीक्षित निवासी सेक्टर 882 पुष्प विहार नई दिल्ली फोन वीवो कीमत 24 हजार व अक्षम पोखकार निवासी अक्षयदीप बग्लों मोरेश्वर कालोनी पुणे महाराष्ट फोने रारजो 30ए कीमद दस हजार रूपये है

+ posts

संपादक: देव उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *